Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डॉ0 सुनील तिवारी द्वारा घर – घर जाकर अभिभावकों क़ो प्रेरित किया गया

डॉ0 सुनील तिवारी द्वारा घर – घर जाकर अभिभावकों क़ो प्रेरित किया गया

डॉ0 सुनील तिवारी द्वारा घर – घर जाकर अभिभावकों क़ो प्रेरित किया गया
फतेहपुर /30 अप्रैल,नवीन नामांकन व मतदाता जागरूकता हेतु रैली ग्राम सभा शिवराजपुर के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय में ए आर पी डॉo सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ निकाली गयी। रैली में गांव के प्रत्येक घर घर जाकर 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।गांव के वरिष्ठ नागरिकों व नवयुवकों ने भी रैली की सराहना करते हुए प्रतिभाग किया एवं ग्राम प्रधान तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ ही गांव के प्रत्येक नागरिकों से वोट डालने के लिए एकेडमिक रिसोर्सपरसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापिका लीना साहू, सहायक शिक्षिका नीरजा श्रीवास्तव, श्रुतिकीर्ति,बच्चों द्वारा प्रेरित एवं अव्हाहन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मती लीना साहू ,नीरजा श्रीवास्तव,श्रुतिकीर्ति ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कक्षा 5 की छात्रा एकता ने ARP डॉo सुनील तिवारी को अपने हाथों से बना मतदाता जागरूकता कार्ड भी दिया डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा गांव भ्रमण के दौरान अभिभावकों क़ो सरकारी योजनाओं क़ो समझाते हुए सरकारी स्कूलों मे बच्चो क़ो प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया जिससे प्रेरित होकर आशीष द्विवेदी ने अपनी बिटिया अनिका उर्फ़ चिंकी का प्रवेश आज ही सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर 2 मे कक्षा 1 मे कराया जबकि यह बिटिया प्राइवेट स्कूल मे पढ़ने जाती थीं और आज भी अपनी स्कूल ड्रेस मे स्कूल जाने क़ो तैयार थीं | खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ0 विनोद कुमार के अनुसार एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी दक्ष मोटिवेटर एवं शिक्षक प्रशिक्षक है, इन्हे कई पुरस्कारो से नवाजा गया है साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के लिए बारह किताबों एवं मॉड्यूल का लेखन किया है | स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि डॉ0 सुनील कुमार तिवारी की प्रेरणा एवं सहयोग से इसी स्कूल से नवोदय स्कूल मे अंशी, साक्षी का प्रवेश हुआ है | विद्याज्ञान मे शान्वी गुप्ता का चयन हुआ है | आश्रम पद्धति स्कूल मे प्रिंस गुप्ता, अनिकेत, सामर्थ, अमित, सत्यम, नैतिक, शिवांश का चयन हों चुका है |

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required