Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • पूर्व जिप अध्यक्ष ने औरंगाबाद जिले में 10 अग्निशामक वाहन की मांग की

पूर्व जिप अध्यक्ष ने औरंगाबाद जिले में 10 अग्निशामक वाहन की मांग की

पूर्व जिप अध्यक्ष ने औरंगाबाद जिले में 10 अग्निशामक वाहन की मांग की
औरंगाबाद 22/4/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद में अगलगी की बढ़ती घटना को देखते हुए अग्निशामक वाहन अर्थात दमकल बढ़ाने के लिए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण प्रताप नारायण सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग की है।इससे संबंधित उन्होंने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। जिसमें,उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय औरंगाबाद में अग्निशामक वाहन मात्र चार हैं जबकि यहां 10 रहना चाहिए। 01अप्रैल से 30 जून के तीन माह की अवधि में अगलगी की जो सर्वाधिक घटना होती है उसके निमित जिला मुख्यालय में अगल-बगल के जगह पर एक साथ 10 से 15 जगह पर अगलगी की घटना हो जाती है। ऐसी स्थिति में अग्निशामको की कमी पड़ जाती है।उन्होंने मुख्यमंत्री से पुरजोर आग्रह किया है कि अग्निशामको की संख्या यथाशीघ्र बढ़ाई जाए। जिससे, आमजन को आग से राहत मिल सके। पिछले 10-15 दिनों में तेज पछुआ हवा चलने के कारण शॉर्ट सर्किट से बिजली के तार गिरने से गेहूं के खेतों आग लग गई।यह घटना एक साथ पूरे जिले में कई जगह हो गई ऐसी स्थिति में अग्निशामक वाहन कहां भेजा जाए।इसीलिए यहां 10 अग्निशामक वाहन की अति आवश्यकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required