श्री वर्धमान हिंदी हाई स्कूल रायचूर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
दिनांक 6 मार्च 2024 के दिन श्री वर्धमान हिंदी हाई स्कूल रायचूर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और कबीर कोहिनूर पुरस्कार प्राप्त रमेश मालचिमणे इनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
मंच पर आसीन एस एस जैन एजुकेशन संस्था के अध्यक्ष श्रेणिकराज मुथा और श्रीमान अनिल कुमार जी बोहरा मंच पर विराजमान थे। प्रमुख अतिथि के रूप में क्षेत्र शिक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर भंडारी, विज्ञान संघ के अध्यक्ष बसप्पा गद्दीय कार्यदर्शी रवींद्र कुरी श्रीमती छाया मैडम, स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती कविता कांबले मंच पर उपस्थित थे। उद्घाटन के रूप में श्री अनिल कुमार बोहरा जी ने विद्यार्थियों के लिए विज्ञान में अभिरुचि लेकर पढ़ाई करने का संदेश दिए कार्यक्रम में शाब्दिक स्वागत स्कूल की प्रधानाध्यापिका कविता मैडम जी ने सबका स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ किए। कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री रवि कुरीजी ने दे दिया। तदनंतर कर्नाटक राज्य से दिल्ली के मंच पर कबीर कोहिनूर सम्मान प्राप्त करता श्री रमेश मालचिमणे का एस एस जैन एजुकेशन संस्था के द्वारा, क्षेत्र शिक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर भंडारी के कर कमलो द्वारा शाला और माला के द्वारा सम्मान करते, भविष्य में और उन्नति करने की शुभकामनाएं प्रकट करें। तदनंतर श्री गाड़ी बसपा द्वारा उपन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान के गीत और मोबाइल का उपयोग पर मुख अभिनय प्रकट किया गया ।विजयता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। श्रीमती छाया मैडम ने धन्यवाद दे दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री रवींद्र कुरी सर जी ने निभाए। अंतर मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।