कवयित्री/कथा कथाकार उमा मिश्रा सम्मानित
जबलपुर – भोपाल हिंदी लेखिकासंघ सम्मान समारोह विगत दिवस हिंदी भवन सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ ।
शहर समता विचार मंच मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ने उमा मिश्रा प्रीति को ₹1000 की नगद राशि शॉल मोती माला मोमेंटो सम्मान से विभूषित किया एवं प्रखर साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा साधना एवं आशा श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। उमा मिश्रा जबलपुर संस्कारधानी की स्थापित लेखिका हैं और उन्हें विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया है साथ ही पत्र पत्रिकाओं में उनकी कहानियां प्रकाशित होती है। कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी।