प्रवर्तना स्मारिका डॉ प्रद्युम्न मिश्रा को भेंट की
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कटनी अल्प प्रवास के दौरान कटनी शहर के सुप्रसिद्ध कवि डॉ पी. के. मिश्रा को प्रेरणा स्मारिका प्रवर्तना भेंट की।
विदित हो कि कवि संगम त्रिपाठी कटनी के पास एक साहित्यिक आयोजन में शामिल होने के दौरान डॉ पी.के. मिश्रा जी से भेंट की व वर्तमान साहित्य व हिंदी की दशा और दिशा पर चर्चा की।
डॉ पी. के. मिश्रा हिंदी के प्रचार-प्रसार में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा से कई दशक से जुड़े हुए हैं इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी भी उपस्थित रहे।