(मथुरा में आयोजित कवि सम्मेलन में नीरज नीर वरिष्ठ अतिथि रहेंगे)
शब्द शब्द दर्पण साहित्य समूह अलीगढ़ द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मथुरा में 14 जनवरी 2024 को रखा गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के श्री मानव सिंह राणा एवं कु. प्रबल प्रताप सिंह राणा संस्थापक एवं वरिष्ठ अध्यक्ष है। कार्यक्रम में श्री नीरज चौधरी नीर को वरिष्ठ अतिथि बनाया गया है।
मथुरा के इस कार्यक्रम में श्री नीरज चौधरी नीर अपनी स्वरचित रचना
(राधा रानी के प्राण तुम्ही
तुम श्याम मेरे बन जाना )
का रचना पाठ करेंगे एवं उन्हें संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह,शाल,श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो दिवसी रहेगा।
आप सभी को ज्ञात हो श्री नीरज चौधरी इटारसी शहर के जाने-माने कवि और कहानीकार, लेखक हैं। इन्हे
विनय कुमार सोनिया जी, रामभरोस यादव जी, सतीश खलको जी , महेश मालवीयजी,बालकृष्ण जी एवं उनके मित्रों ने वरिष्ठ अतिथि की भूमिका के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
उनके गुरु श्री अखिलेश शुक्ल जी,श्री राम किशोर नाविक जी एवं श्री बीके पटेल जी ने इन्हें आशीर्वाद देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।
प्रकाशन हेतु।।