डॉ उर्मिला साव ‘कामना’ का सम्मान
डॉ उर्मिला साव ‘कामना’ का सम्मान
आज दिनांक 21/02/2025 को कोलकाता विश्वविद्यालय और सर्व भारतीय बंगला भाषा मंच निवेदन द्वारा डॉ उर्मिला साव कामना को सम्मानित किया गया कोलकाता विश्वविद्यालय में। आन्तरिक मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में।साथ में इस मंच के सम्पादक सपन दास,नितिन विश्वास सहित और भी कई गणमान्य भी उपस्थित थे।