सहारनपुर के शिक्षक सुनील कुमार “खुराना”ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में फहराया परचम*
सहारनपुर के शिक्षक सुनील कुमार “खुराना”ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में फहराया परचम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के नकुड़ नगर के शिक्षाविद, शिक्षक एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार , कवि ,लेखक और WORLD RECORD BOOK HOLDER के साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय व सराहनीय कार्य तथा नि:स्वार्थ साहित्यिक समर्पण भाव के दृष्टिगत इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा ” अंतरराष्ट्रीय भूषण सम्मान “2024 और ग्लोबल साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है l तथा सामाजिक कार्य में सराहनीय योगदान के लिए इसी संस्था के ब्रांड एम्बेसेड़र मोना चौधरी द्वारा “BEST SOCIAL WORKER AWARD -2024” एवं “RASHTRA RATNA AWARD 2024” तथा “GLOBAL ICON AWARD 2024” से सम्मानित किया गया l यह संस्था international helping foundation नेपाल से पंजीकृत है l इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसेड़र मोना चौधरी ने सुनील कुमार “खुराना” को एक साथ पाँच सम्मानों से सम्मानित करके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संस्था को आपकी रचनात्मकता, सृजनशीलता, सकारात्मक व श्रेष्ठ चिंतन पर गर्व है l आपके जादुई शब्द समाज में फैले अंधविश्वासों,विसंगतियों, समस्याओं को उजागर कर समाधान में सहायक होंगी l जिससे समाज सुधार की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा l सुनील कुमार “खुराना” सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय बाधी नकुड़ में प्रधानाध्यापक के पद को सुशोभित कर रहे हैं l वर्तमान में भारत सरकार की विशेष योजना “निपुण भारत” को साकार करने हेतु एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत है। जिनका साहित्य समाज की जड़ों और प्रकृति व उनके परिवेश से जुड़़कर लिखा गया है इनकी रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित हो रहीं हैं l सैकड़ों साझा संकलनों में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं l इन सम्मानों से पूर्व भी इन्हें लगभग सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है l सोलन हिमाचल प्रदेश की संस्था इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए नगर वासियों द्वारा बधाइयाँ दी गयीं हैं l