प्रयागराज के दो वरिष्ठ साहित्यकार खगड़िया में हुए सम्मानित
प्रयागराज के दो वरिष्ठ साहित्यकार खगड़िया में हुए सम्मानित
अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच का तीसरा भव्य महाधिवेशन सम्पन्न
जया मोहन को मिला कोशी साहित्य स्वर्ण सम्मान, डॉ भगवान उपाध्याय को सम्पादक श्री
प्रयागराज |
विगत चार दशक से अधिक अपने सार्थक साहित्य सृजन के माध्यम से प्रयागराज ही नहीं अपितु पूरे देश में पहचान बनाने वाले दो साहित्यकारों को अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया बिहार में आयोजित तृतीय महाधिवेशन के अवसर पर सम्मानित किया गया |
नगर की वरिष्ठतम कवयित्री जया मोहन के कहानी संग्रह हार गई अपराजिता पर मंच द्वारा कोशी साहित्य स्वर्ण सम्मान प्रदान किया गया और डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा सम्पादित कहानी संग्रह सोलह नई कहानियाँ पर मंच ने सम्पादक श्री से अलंकृत किया | सभी सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान पत्र अंगवस्त्र प्रतीक चिह्न के साथ माल्यार्पण करके अभिनंदित किया गया | समारोह में देश भर से आये शताधिक साहित्यकारों को आवास एवं भोजन जलपान की सुव्यवस्थित समुचित व्यवस्था की गई थी और आयोजन समिति द्वारा अति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था | उद्घाटन संचालन संयोजन स्वागत मनमोहक नृत्य संगीत के साथ निरंतर बारह घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस भव्य समारोह में अंत तक हरदासचक स्थित जे पी वर्मा सभागार श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था और इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह में एक दर्जन से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया | भव्य कवि सम्मेलन का देर रात तक आनंद लेने वाले सैकड़ों श्रोताओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से सप्तसलिला नगरी खगड़िया बिहार के गौरव में चार चाँद लगाया | संयोजन संचालन आभार संस्थापक शिव कुमार सुमन की निष्ठा और समर्पण के लिए सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की |