Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिन्दी सभागार में 29 सितम्बर 2024 को आयोजित हुआ। इस समारोह में देश, विदेश को लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। निशक्तजन कैंसर पीड़ित, आटिज्य वरिएर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर के अनुसार देश विदेश से आये हुए अतिथियों ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

समारोह में अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वरचंद्रपुरषोत्तम भावसार गुजरात, संजय दत्त माथुर जयपुर, डॉ.रामती अशोक गुमा गाजियाबाद डॉ.लिनी अगम शिवे, डॉ. प्रियंका जैनपुर डॉ. जितेन्द प्रस्राद माधुर-जयपुर, प्रदीप कृष्णिया सीकर, कमलजीत सिंह-धौलपुर, धर्मपाल गांधी-शुष्ठ, डॉ. रविन्द्र कुमार बुदेला-भोपाल, हेमंत नागेंद्र माथुर-मध्यप्रदेश, दपाकांत सक्से जयपुर, डॉ. रामा तक्षक -नीदरलैंड्स, डॉ. सुनीता शर्मा ऑकलैंड डॉ. संजीव कुमार-सैन एन्टोनियो, डॉ. नवीन शर्मा जयपुर, जयप्रकाश भटनागर चित्तौडगढ़, श्रीमती निशा पारीक सी.पी.पारीक जयपुर विजय जयपुर, उदयवीर सिंह यादव-जयपुर, डा.रेशमा खान जयपुर, डॉ. नंदलाल चौधरी नागपुर, मुहम्मद अजहरुदीन जयपुर संजीव कुमार माथुरजयपुर भारतसिंह बादरसिंह राठया गुजरात, श्रीमती कुलदीप कौर दिल्ली, पंकज सिंह चावला- रोहतक, अवधेश कनौजिया-नई दिल्ली, रसुलभ खोखर गुजरात पुष्पेंद्र कुमार शर्मा-जयपुर, शुभम भार्गव जयपुर मानसिंह सुधार गंगानगर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आटिज्म वरिए बालगृह के बच्चों के गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुति थी समीक्षा गुप्ता, शिवेन चंद्रवाललाकुमार लक्ष्य एजुकेशन के आटिज्म बच्चों कोप नृत्य प्रस्तुति और बाल बसेरा नाटक की प्रस्तुति हुई।

इस प्रोधाम में डॉ. अनुराधा दुबे अधिकारी पर्यटन विभाग रायपुर माथुरपुरासुरभि माथुर, मिस माधुर और वान्या श्रीवास्तव, द्वारा सुरभि मनेरिया धींग, समीक्षा गुलिका माधुर गोस्वामी को भव्य फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया गया इस

प्रोग्राम में रजनी श्री बेदी, प्रशंसायास्तप, भानु भारद्वाज, मनीष माधुर, मनीष बैरवा, काबुनकर, पूनम संदूजा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आगाज समीक्षा गुदद्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। मिस संस्कृति दीक्षित, सानयी मित्रामा माधुर, पायल गोस्वामी अधिषता रोहिणी और काव्या रोहिणी जाधव, मिस सुदेश खड़िया, पूनम मोर, द्वारा नृत्य और गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। श्री मनीष बैरवा द्वारा राजस्थान की लाठी युद्ध कला, आर.पी. राजू द्वारा का हुआ सीधा गुण को करकुल स्मृति सम्मान और प्रसून सम्मान में नकद पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में आटिज्म वॉरए बालगृह के बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी, ज्योमेट्री सटिफिन बॉक्स इत्यादि दिए गए। कार्यक्रम में साहित्यकारों को पुस्तकों का विमोचन भी हुआ।

कार्यक्रम का संचालन उदघोषिका आरजे सपना (आकाशवाणी) जो ने किया। समारोह में साहित्य, अपस्कारित समाजसेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यमपि फिल्म फैशन, ज्योतिष अन्य विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को समानित भी किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required