Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • ग़ज़ियाबाद के युवा कवि अरुण अग्रवाल स्टेट चीफ सोशल सेल देश की राजधानी मे सम्मनित हुए

ग़ज़ियाबाद के युवा कवि अरुण अग्रवाल स्टेट चीफ सोशल सेल देश की राजधानी मे सम्मनित हुए

ग़ज़ियाबाद के युवा कवि अरुण अग्रवाल स्टेट चीफ सोशल सेल देश की राजधानी मे सम्मनित हुए

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित हिंदी दिवस साहित्यकार सम्मान समारोह तथा हिंदी को राष्ट्रीय भाषा घोषित करना के लिए आयोजन देश की राजधानी दिल्ली जंतर मंतर, करोल बाग 18 पूसा रोड स्थित DIAS मे किया गया!इसमें आपके मित्र ग.बाद कवि ई.आर.अरुण अग्रवाल को भी साहित्य की सेवा के लिए व उज्जवल भारत मिशन का वतौर पदाधिकारीगण होने के फलस्वरूप विशेष तौर पर आमंत्रित किया गए!जिसमे देश विदेश के जाने माने कवि / कवित्रियों न शिरकत की एवं अपनी – अपनी स्वरचित रचनाओं से सभी को मंत्र मुद्ध कर दिया!यह कार्यक्रम तकरीबन 8-10 घंटे चला!
इसमें आपके मित्र को संस्था के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी जी, कवि प्रदीप मिश्र अजनवी जी, व अध्यक्ष DIAS व pcs प्रोफेसर सिविल सर्विसेज प्रकाश धर्म वाजपेयी जी के हाथो हिंदी है हम हिंदी सेवी सम्मान 2024, पटका पहनाकर, गोल्ड मैडल पहनाकर व संस्था का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!
जिसके लिए हम उक्त सभी का हार्दिक आभार प्रकट करते है!

1 Comment

  1. बहुत -बहुत आभार सम्पादक महोदय जी का जिन्होंने अपने न्यूज़ पेपर मे स्थान दिया 🙏🙏

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required