एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा नगर
एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन
नर्मदा नगर
हम फाउंडेशन भारत नर्मदा नगर द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम का आयोजन एनएचडीसी के सामुदायिक भवन में 16 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि इंदिरा सागर पावर स्टेशन के परियोजना प्रमुख श्री अजीत कुमार तथा विशेष अतिथि महाप्रबंधक ओ एंड एम श्री विनोद कुमार, ग्राम नर्मदा नगर के सरपंच श्री महेश चंद्र जायसवाल, पूर्व सरपंच श्री सुशील जैन, सीआईएसएफ के सीनियर इंस्पेक्टर श्री बीके गुप्ता, श्री महेश साहनी, श्री अब्दुल रऊफ, भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल के अध्यक्ष श्री राहुल यादव तथा श्री रघुवीर सिंह सिद्धु थे । कार्यक्रम में हम फाउंडेशन भारत नर्मदा नगर तथा ग्राम के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया, महाराणा प्रताप शाला तथा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्रीमती राजलक्ष्मी मैडम द्वारा चयनित पांच जरूरतमंद बच्चों को श्री अब्दुल रऊफ द्वारा शिक्षण सामग्री भेंट की गई तथा सरस्वती शिशु मंदिर में 2023 सत्र के दौरान कक्षा 5 में प्रथम रैंक पाने वाले दो छात्रों को हम फाउंडेशन भारत, परियोजना प्रमुख श्री अजीत कुमार तथा महा प्रबंधक ओ एंड एम श्री विनोद कुमार साहब द्वारा ढाई हजार रुपए पुरस्कार में दिए गए। सभी प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर पूर्व सैनिक घनश्याम ,अशोक, बने सिंह, अजय तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ निरीक्षक श्री बीके गुप्ता को पुष्प गुच्छ तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती साधना पचौरी और शिवदत्त डोंगरे ने स्वरचित कविता पाठ किया। राजलक्ष्मी मैडम ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला , अतिथियों का स्वागत धर्मेंद्र पांडे, कमलेश मसातकर, आशीष जायसवाल, राजेश गौर, प्रियंका गौर, श्रीमती जवाहर सोनी, श्रीमती मल्लिका खान, श्रीमती सीमा मसातकर, श्री गोपाल पचौरी और श्री दीपक दुबे ने किया। श्री गोपाल पचौरी ने हम फाउंडेशन भारत द्वारा विगत दिवस में किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथियों ने हम फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन संतोष मानिक द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राहुल यादव,श्री रोहित जायसवाल, श्री रघुवीर सिंह सिद्धू और श्री उटवाल साहब एस डी ओ का विशेष योगदान रहा।