शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला सारधा मे स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला सारधा मे स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
लोरमी-शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सारधा मे 78वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी के मार्गदर्शन मे सभी छात्र-छात्राए शिक्षकगण व जनप्रतिनिधि तिरंगा लहराते, भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय,स्वतंत्रता दिवस अमर रहे व राष्ट्रीय गीतो की मधुर धुन के साथ पूरे ग्राम मे प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा भारत माता महात्मा गांधी शहीद आनंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद पंच जयकुमार केशरवानी व सेवानिवृत्त प्राचार्य दिलेश्वर ध्रुव ने दोनो शालाओ मे क्रमशः ध्वजारोहण का कार्य किया। जयकुमार केशरवानी ने आपसी भाईचारा के साथ रहने का आग्रह किया।दिलेश्वर ध्रुव ने छात्र छात्राओ से बड़े लगन के साथ पढ़ाई करने की अपील की।शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने नवीन भारत मे आम जनता की भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल, शैक्षिक समन्वयक केशव चौहान, ऋषि चन्द्रसेन, मनहरण, सी एल राजन व संतोष कुमार गहरे ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर नरसिंह राठौर, कमलेश साहू, सावित्री साहू, सरिता साहू अनुसुईया राजपूत नेहा गुप्ता सरोज राजपूत विमला विश्वकर्मा जसवंत सिंह, गौतम सिह सहित सैकेंडो छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे शामिल हुए।