प्रेरणा ने हिंदी प्रेमियों को सम्मानित किया
प्रेरणा ने हिंदी प्रेमियों को सम्मानित किया
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को निरंतर सम्मानित करने का काम कर रही है जिससे समाज में नव जागृति पैदा हो और इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिले।
डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, अजय पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार के सतत प्रयासों से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने हिंदी प्रचार का काम कर रही है और इन कार्यों के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद भी बनाए हुए हैं जिससे भविष्य में और बेहतर किया जा सके। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 05.08.2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि हिंदी प्रेमी सम्मान रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी बाराबंकी उत्तर प्रदेश, अरुणा अग्रवाल लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़, सुशील राठौड; चुरु राजस्थान, डॉ पुष्पा गायकवाड़ देगलूर महाराष्ट्र, हिंदी सेवी सम्मान डॉ भगवान दास उपाध्याय प्रयागराज, हिंदी भक्त सम्मान श्रीराम राय औरंगाबाद बिहार, सुरेश बंजारा गोंदिया महाराष्ट्र व मंजू अशोक राजाभोज भंडारा महाराष्ट्र, शिक्षाविद सम्मान गुरुदीन वर्मा उर्फ जी. आजाद बारां राजस्थान व आशीष अम्बर दरभंगा बिहार को दिया गया। सभी कलमकार रचनाकार व शिक्षाविद अपने – अपने क्षेत्र में समर्पित होकर हिंदी प्रचार प्रसार में प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल , विश्व भूषण गुप्त, डॉ हरेन्द्र हर्ष, दुर्वा दुर्गेश वारिक ‘गोदावरी’, राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, बिनोद कुमार पांडेय आदि ने बधाई दी है।