सावन का सोमवार
सावन का सोमवार
सावन का सोमवार भक्त करें शिवसाधना,
गंगा जल से अभिषेक, बिल्वपत्रों से अर्चना,
आशुतोष शिवशंकर का सावन का सोमवार,
पूरी होती भक्तों की सकल of मनोकामना।
सावन सोमवार को जो करता गंगा स्नान,
ब्राह्मण से रुद्राभिषेक करा कर देते दान,
भूखे को भोजन करा लेते सादा आहार,
शिव पुराण प्रसंग का करते रहते सदा ध्यान।
सावन का सोमवार शिवालय में भीड़ भारी,
काॅंवर लेकर चल पड़े बोल बम बिन सवारी,
कैलास छोड़ कर बाबा भी आगये बाबा धाम,
दर्शन करके ही हम जायें गे अब न बिसारी।
सावन का सोमवार हरी धरा भी है तैयार,
भोले बाबा का है वार कृपा हो करतार,
भांग,धतूरा, बेल-पत्र,फूल फल दूध चढ़ावे,
जीवन मे सुख समृद्धि देता फलदायिनी वार।
डाॅ सुमन मेहरोत्रा
मुजफ्फरपुर, बिहार