आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन , भोपाल ने राजस्थान की एक निजी सस्था” आशा की किरण” के द्वारा स्टेशनरी ,पाठ्य सामग्री भेंट कर राजस्थान के स्कूलों में वितरण करवाई।
आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन , भोपाल ने राजस्थान की एक निजी सस्था” आशा की किरण” के द्वारा स्टेशनरी ,पाठ्य सामग्री भेंट कर राजस्थान के स्कूलों में वितरण करवाई।
भोपाल – आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन ने छोटे-छोटे छोटे बच्चों की जरूरत को देखते हुए यह निर्णय किया और जरूरत के सामान की किट बनाकर भेजी ।आशा की किरण सस्था ने उसे चार स्कूलो में लगभग 300 बच्चों के मध्य वितरित किया।
आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन संस्थान की संचालिका / अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री ने बताया कि यह हमारा एक अभियान महत्वपूर्ण मिशन है।
स्कूलों में स्टेशनरी वितरण योजना के तहत हम हर एक उस बच्चे तक पहुँचने का प्रयास कर रहे है। छात्र-छात्राएं किसी अभाव में आकर पढ़ाई से वंचित न रहें।
आगे योजना में स्कूल बैग्स,पानी बोतल, स्कूल शूज आदि वस्तुयें वितरण करने की योजना है। अनुपमा अनुश्री ने बताया कि यह सभी कार्य भामाशाह ,समाजसेवी लोगो के सहयोग से पूर्ण किया जाता है।