प्रेरणा ने हिंदी सेवियों को सम्मानित किया
प्रेरणा ने हिंदी सेवियों को सम्मानित किया
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को निरंतर सम्मानित करने का काम कर रही है जिससे समाज में नव जागृति पैदा हो और इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिल सके।
डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार के सतत प्रयासों से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने हिंदी प्रचार का काम कर रही है और इन कार्यों के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद भी बनाए हुए हैं जिससे भविष्य में और बेहतर किया जा सके। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 12.06.2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि हिंदी सेवी सम्मान – शिव शंकर तिवारी ‘सोहगौरा’ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, श्री प्रभात वर्मा पटना बिहार, डॉ शिप्रा मिश्रा बेतिया बिहार, सरस्वती मलिक मधुबनी बिहार व डॉ मनीष कुमार चौरसिया भागलपुर बिहार। हिंदी प्रेमी सम्मान 2024 – मधुसूदन आत्मीय मुंगेर बिहार, हिंदी भक्त सम्मान 2024 – गोपाल दास गुप्ता रायसेन मध्यप्रदेश। शिक्षाविद सम्मान 2024 – नवनीता दुबे ‘नूपुर’ मंडला मध्यप्रदेश व वीरेन्द्र कुमार दुबे जबलपुर मध्यप्रदेश को प्रदान किया गया है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल , राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, बिनोद कुमार पांडेय आदि ने बधाई दी है।