Search for:

उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ

उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ

सक्षम स्पीच हियरिंग एंड ऑटिज्म केयर सेंटर विकल्प खंड गोमती नगर लखनऊ का आज दिनांक 5-10-2024 को भव्य उद्घाटन का मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व संयुक्त सचिव श्री शिव शंकर द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया l
इस अवसर पर डाक्टर श्री द्विवेदी जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विश्वास किया कि यह सेंटर एक साथ श्रवण बाधित, अस्थि बाधित और मानसिक रूप से समस्या ग्रस्त विशेष बालकों के निदान के लिए मील का पत्थर साबित होगा l
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री जितेंद्र दुबे जी सहायक पुलिस आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ ने कहा कि समाज में दिव्यांग लोगों के उपचार के लिए यह केंद्र उपयोगी रहेगा तथा समाज में ऐसे लोगों की सेवा करना ही धर्म है l
विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शुक्ला प्रवक्ता भाजपा उत्तर प्रदेश ने दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण हेतु केंद्र के सफल संचालन के लिए साधुवाद दिया l प्रोफेसर विजय शंकर शर्मा विभाग अध्यक्ष विशेष शिक्षा श्री शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में सभी प्रकार के दिव्यांगों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान करेगा l काइनेटिक दिव्यांग रिसर्च एंड रिहैबिलिटेशन केंद्र तथा अग्रणी दिव्यांग फाउंडेशन के निदेशक श्री शैलेंद्र मिश्रा जी ने आशा व्यक्त की कि समस्या ग्रस्त बालकों के लिए यह केंद्र समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में सहायक रहेगा l
उद्घाटन समारोह का संचालन कर रहे डॉ. नीरज शुक्ला,अध्यक्ष, बी.एड विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर उत्तराखंड ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग 41 लाख दिव्यांग व्यक्ति हैं जिसमें 20% लोगों को चलने फिरने में समस्या है तो 19% दिव्यांग सुनने और देखने में समस्या ग्रस्त हैं इसी तरह से 7% श्रवण बाधित और 6% मानसिक रूप से बाधित हैं l ऐसी स्थिति में ऐसे केन्द्र निश्चित रूप से समाज के लिए उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए इस केंद्र के निदेशक डॉ कपिल मुनि दुबे जी आश्वस्त किया है कि श्रवण बाधित वाणी वाधित तथा मानसिक ग्रस्त व अस्थिबाधित लोगों की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए स्पीच थेरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी तथा स्पेशल एजुकेशन के माध्यम से बच्चों का निदान कर बेसिक ज्ञान भी सिखाया जाएगा
इस अवसर पर सब रजिस्टार श्री अवधेश मिश्रा डॉक्टर सचिन गिरी एम डी न्यूरोलॉजिस्ट राम मनोहर लोहिया लखनऊ, डॉक्टर सुधीर सिंह एम डी गैस्ट्रोलॉजिस्ट ,श्री हर्षित मिश्रा सांख्यिकी अधिकारी, श्री शेर बहादुर एस एच ओ 1090 लखनऊ,श्री नीलम पांडे ,संजय उपाध्याय,हिमांशु शुक्ला, रजनीकांत, शुभम चौहान ,अतुल वर्मा,आमिर ,संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required