अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्यमंच स्वर अंजलि जबलपुर इकाई की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई
अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्यमंच स्वर अंजलि जबलपुर इकाई की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई
सिहोरा (जबलपुर) – दिनाँक 20/5/2024 सोमवार को मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें डॉ मुकुल तिवारी जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी कवयित्री बहनों को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माँ हमारे जीवन की अनमोल निधि होती है। डॉ अरुणा पांडेय कुछ निजी कार्यवश उपस्थिति नहीं दे पाई पर उनका संदेश हम तक आ गया। डॉ, आशा श्रीवास्तव जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ अपनी प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया और आशा निर्मल जैन जी ने विशिष्ट अतिथि पद पर अपनी उपस्थिति दर्ज की और अपने उत्कृष्ट उद्बोधन के साथ सुन्दर रचना प्रस्तुत की ।
काव्य पाठ मे सहभागिता इन बहनों ने निर्मला डोंगरे , मिथिलेश शर्मा , संतोषी कोरी, गायत्री चौबे , सुषमा खरे, दीप्ति खरे इत्यादि ने गोष्ठी सम्पन्न करने में अपना योगदान दिया ।
अंत में इकाई अध्यक्ष सुषमा खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।