Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • दक्षिण भारत के 50 विद्वतजनों को दिया जायेगा कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान

दक्षिण भारत के 50 विद्वतजनों को दिया जायेगा कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान

दक्षिण भारत के 50 विद्वतजनों को दिया जायेगा कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान

गोरखपुर
हिंदी राष्ट्र भाषा सेवा संघ हैदराबाद के सहयोग से आगामी 25 मई 2024 को नामपल्ली स्थित होटल क्वालिटी इन हैदराबाद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में धराधाम इंटरनेशनल, (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) और दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र (आजमगढ़ उत्तर प्रदेश) के माध्यम से दक्षिण भारत के चयनित 50 महानुभावों को नि:शुल्क में योग्यतानुरूप *कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान* से विभूषित किया जायेगा।
धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय ने बताया की कबीर जन जन के चेतना हैं और मानवीय मूल्यों के प्रेरणास्तंभ हैं। वहीं इस कार्यक्रम के संयोजक सह मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया की विभिन्न धर्म, मत, पंथ, संप्रदाय के मानवीय मूल्यों का निचोड़ जिस बिंदु पर मिलते हैं वही कबीर चौरा है। इस कार्यक्रम के आयोजक सुनील दुबे ने बताया की गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी के प्रति लोगो का जुनून कबीले तारीफ है और दक्षिण भारत के चुनिंदा हिंदी सेवियों को सामाजिक समरसता सद्भावना भाईचारे के दृष्टिगत कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान मिलना गौरव की बात है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरत रेंज के कस्टम विभाग के कमिश्नर डी आर रेवाला, डा नारायण यादव, सेलिब्रिटी गेस्ट डा .पूजा निगम मिसेज एशिया यूनिवर्स,विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रो .(डा.) ए. के.जैन होंगें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required