कवि नीरज कुमार “नीर” ने महाकाव्य कुंभ कवि सम्मेलन अढापुरा एटा (उत्तर प्रदेश) में सोशल मीडिया के माध्यम से हुए शामिल
कवि नीरज कुमार “नीर” ने महाकाव्य कुंभ कवि सम्मेलन अढापुरा एटा (उत्तर प्रदेश) में सोशल मीडिया के माध्यम से हुए शामिल
24 अप्रैल 2024 हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाकाव्य कुंभ अढापुरा एटा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि नीरज कुमार “नीर” ने आभासी रूप में अपनी कविता रचना के भाव श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित किए।
साथ ही लोगों को बता दिया “दिल में हो तरंग हृदय में प्रभु श्री हनुमान नाम हो तो क्या संभव नहीं ” इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए अप्रत्यक्ष रूप में आनलाइन के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।
यह आयोजन कवि श्री नीरज गोस्वामी के माध्यम से एवम डॉ.कवि रंजीत शर्मा ‘रंग’के संयोजन में किया गया। वरिष्ठ अतिथि के रूप में धर्मेंद्र गिरी जी महाराज वृंदावन धाम रहे।
इस कार्यक्रम में मुरारी लाल मानव जी ,महेश मंजुल जी जैसे वरिष्ठ कवियों ने अपनी उपस्थिति दी।