सादगी से मना पण्डित बेअदब लखनवी का जन्म दिवस
सादगी से मना पण्डित बेअदब लखनवी का जन्म दिवस
अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के महामंत्री एवं प्रबुद्ध साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी अपने 59वें जन्म दिवस के अवसर पर अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता एवं अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय प्रसून से आशीर्वाद प्राप्त करने त्रिवेणी नगर, फेज़ ३, सीतापुर रोड स्थित उनके आवास पर पहुँचे जहाँ डॉ अजय प्रसून द्वारा सपरिवार पण्डित बेअदब लखनवी का जोरदार स्वागत किया गया। तिलक व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। अनागत साहित्य संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राम राज भारती ‘फतेहपुरी व कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय ‘आवारा’ भी इस अवसर पर मौजूद रहे व जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाओं से नवाज़ा।