अर्जुन मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अर्जुन मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
औरंगाबाद 3/4/24 – जिला मुख्यालय औरंगाबाद के क्लब रोड के समीप अवस्थित रामनरेश सिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय परिवार, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद, समकालीन जवाबदेही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अर्जुन मिश्रा जी के असामयिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्राचार्य सूर्यपत सिंह ने किया। जबकि संचालन धनंजय जयपुरी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा एवं कहा कि वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे उनके असमय चले जाने से कर्मकांड, व्याकरण, एवं साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।अर्जुन मिश्रा जी कर्मठी एवं समाज सेवा में समर्पित रहने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।श्रद्धांजलि सभा के मौके पर समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम भजन सिंह,दिनेश मिश्रा,अनुज बेचैन, विनय मामूली बुद्धि, राम सुरेश सिंह, सिंधु मिश्रा,गुप्तेश्वर पाठक, प्रफुल्ल कुमार, अनामिका मिश्रा,अरूंजय सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह, रणधीर सिंह,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।