पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि मनाई गई
(उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया)
औरंगाबाद _ जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने किया जबकि संचालन उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत पृथ्वीराज चौहान एवं चंद्रवरदाई जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मंचासीन ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण, उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,संयोजक जगदीश सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,वरीय सदस्य चंद्रप्रकाश विकास, कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह,राम प्रवेश सिंह,प्रो विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह,मनोज कुमार सिंह,गोरखनाथ सिंह, जयंत प्रकाश,मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने पृथ्वीराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश डॉ संजीव रंजन ने किया। जबकि ट्रस्ट का प्रतिवेदन राम प्रवेश सिंह ने प्रस्तुत किया। डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ने पृथ्वीराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट के भावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन संयोजक जगदीश सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिक्षा,चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह,प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, फिजिशियन डॉ बीके सिंह, समाजसेवी शिवलोक सिंह,राम सुरीठ सिंह,अंबिका पांडेय, मेजर सूबेदार जगदीश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशोर सिंह, नमामि गंगे परियोजना को मूर्त रूप देने वाले संजय सज्जन सिंह, महाकाल सेवा समिति के संयोजक पवन कुमार सिंह सहित सभी को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।मौके पर राजा नृपेश्वर नारायण सिंह, सरपंच संघ के रविंद्र कुमार सिंह,राजीव प्रताप सिंह,मृत्युंजय सिंह,डॉ विनोद कुमार सिंह,भोला सिंह प्रदीप कुमार सिंह,बालकेश्वर सिंह,रविंद्र कुमार रवि,अशोक कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।