जम्होर के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़
औरंगाबाद – महाशिवरात्रि पूजा के मौके पर ग्राम जम्होर के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतार लगी रही।विष्णु धाम परिसर में अवस्थित शिवालय में महंत बालकानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में षोडशोपचार विधि से पूजा पाठ की गई।जीवनबाग के शिव मंदिर,पुनपुन रोड राधा कृष्ण परिसर का शिव मंदिर,गया साहू जी द्वारा स्थापित शिव मंदिर,ललन बाबू का शिव मंदिर,लक्ष्मी सेठ का शिव मंदिर,मुख्य बाजार अवस्थित झूलन साहू का शिव मंदिर, हरिवंश पांडेय के पास अवस्थित शिव मंदिर,संत मरियम मिशन स्कूल के पास का शिवालय,कृष्णा मेहता के पास शिवालय, सिद्धनाथ बाबा के परिसर का शिव मंदिर,अनुग्रह नारायण रोड अवस्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर का शिवालय, गायत्री मंदिर में स्थापित शिवालय,कजरू बाबा द्वारा स्थापित शिवालय,नथुनी बाबा के हनुमान मंदिर परिसर का शिवालय में विशेष पूजा अर्चना की गई। जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने सभी मंदिरों का अवलोकन किया एवं बताया कि ग्राम जम्होर में विष्णु धाम से लेकर बाजार तक 51 मंदिरों की श्रृंखला है जिसमें एक दर्जन से अधिक शिव मंदिर स्थापित है।यह भी बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव का पृथ्वी पर जितने भी शिवलिंग विराजमान हैं उन सबमें साक्षात वास हो जाता है महाशिवरात्रि पर की गई पूजा अर्चना विशेष फलदाई होती है।