Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में निराला के अवदान पर संगोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में निराला के अवदान पर संगोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में निराला के अवदान पर संगोष्ठी संपन्न
लखनऊ, वसंत पंचमी के पावन अवसर पर भाषा विभाग के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का साहित्यिक अवदान विषयक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज के विवेकानंद सभागार में किया गया। भाषा संस्थान के निर्देशक श्री विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
मां सरस्वती की प्रतिमा तथा निराला जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई । जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिसमें कविता पाठ ,नृत्य और संगीत के कार्यक्रम आयोजन किया गया, ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ डी सी श्रीवास्तव थे। डॉ रश्मि शील ने बताया, कि बसंत पंचमी के साथ ही महान कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती भी मनाई जाती है। निराला जी का जन्म 21 फरवरी 1899 को हुआ था। लेकिन1930से निराला जी की जयंती बसंत पंचमी के दिन मनाने का प्रारंभ हुआ। वही वक्ता डॉ राज श्री जैन, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ रोली श्रीवास्तव, डॉ आशिर्या रसूल ने महान कवि निराला जी के कविताओं में प्रेम सौंदर्य और जीवन की विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्या द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतियोगी एवं स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्या ने वक्ताओं को शाल देकर सम्मानित किया। प्राचार्या के अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय संस्थापक डॉ डी सी श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ विजया कुमारी श्रीवास्तव,उप प्राचार्या शीला श्रीवास्तव ,महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ यतीन्द्र कुमार झा , रामावतार कनोजिया, भावना सेठी, टी के चौधरी, राखी सिंह , प्रकाशिनी पूनम श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव,आरती निगम ,रूबी मिश्रा ,साक्षी श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, पंकज शुक्ला ,इरम फातिमा ,सना बानो,सरिता राठौर के साथ ही विद्यालय के अध्यापक गण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सबने सराहना की। विजया कुमारी ने निर्देशक श्री विनय श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे कॉलेज में इस सारस्वत कार्यक्रम संपन्न कराया हम उनके प्रति आभारी हैं और आगे भी इस तरह के आयोजन कराने का अनुरोध करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान्न और सूक्ष्म जलपान वितरित कर आयोजन का समापन किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required