राष्ट्रीय सैनिक संस्था और भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब का बड़ी धूमधाम से मनाया जन्मदिन
राष्ट्रीय सैनिक संस्था और भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब का बड़ी धूमधाम से मनाया जन्मदिन:-
इटावा- आज 7 जनवरी को कैप्टन सुरेश सिंह भदौरिया साहब का उनके आवास पर सभी पूर्व सैनिकों ने केक काट कर बड़ी धूमधाम के साथ उनका जन्मदिन मनाया जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने कानपुर से ही वीडियो कॉल करके कैप्टन सुरेश सिंह साहब को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई दी। साथ ही कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन जितेंद्र सिंह साहब तथा कैप्टन अनिल अवस्थी साहब और महामंत्री हरपाल ने श्री अखिलेश राजावत और श्री उपेंद्र भदौरिया दोनों ही कर्मठ और अति उत्साहित पूर्व सैनिकों को संगठन में फूल माला और केप पहना कर सदस्यता दिलाने का सराहनीय कार्य किया। इस शुभ अवसर पर कैप्टन सुरेश सिंह साहब, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भादौरिया, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन जितेंद्र सिंह साहब , महामंत्री हरपाल सिंह , राकेश यादव साहब , कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब , कैप्टन शिव शंकर सेंगर साहब,राधा रमन साहब, मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह भादौरिया, उदय प्रताप चौहान, विश्राम सिंह, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, जिला मंत्री सोहन लाल, शहर मंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, नारायण बघेल, सर्वेश सिंह, अजय राजावत, अखिलेश राजावत,उपेंद्र भदौरिया तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।