Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • योगिता चौरसिया” प्रेमाश्री ” को मिला हिंदी आइडल सम्मान4फरवरी को मिलेगा विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय  सम्मान -2025

योगिता चौरसिया” प्रेमाश्री ” को मिला हिंदी आइडल सम्मान4फरवरी को मिलेगा विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय  सम्मान -2025

योगिता चौरसिया” प्रेमाश्री ” को मिला हिंदी आइडल सम्मान4फरवरी को मिलेगा विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय  सम्मान -2025
__________________________________________

नेपाल। लुंबिनी, नवंबर 13
मंडला जिले की प्रसिद्ध कवियित्री, योगिता चौरसिया प्रेमा श्री  को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रम
देवनागरी लिपि के सरंक्षण, नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने, हिंदी भाषा साहित्य के विकास तथा साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक आआइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। योगिता चौरसिया प्रेमाश्री प्रदेश की ख्याति प्राप्त छंद साधिका लेखिका हैं। जिनकी सत प्रकाशित कृति दोहा कलश व छंद कलश को साहित्य जगत में सराहा गया है।छंद कलश को अंतरराष्ट्रीय कादम्बनी सम्मान व दोहा कलश को कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया है। इनकी सैकड़ों रचनाएँ विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं साथ ही शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 350से अधिक  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में 982 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी जिसमें से उत्कृष्ट 120 रचनाकारों को काव्य लेखन में उत्कृष्ट रचनाकार घोषित कर हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल अपने साहित्यिक गतिविधियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी है। संस्था विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करती आई है।
सम्मान कार्यक्रम के सम्बन्ध में बोलते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु  लेखन की इनमें एक अदभुत क्षमता देखी गई, श्रेष्ठ सृजनात्मकता हर शब्द में झलकता है।
4फरवरी को मिलेगा विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय  सम्मान -2025शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के आयोजन इतने अधिक लोकप्रिय होते हैं कि हरेक कार्यक्रमों में सहभागी होने वालों की संख्या हजारों में होती है। संस्था विश्व में पहली बार विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री प्रकाशन की योजना अंतर्गत देश विदेश के हजार कवि, लेखक तथा साहित्यकारों का परिचय प्रकाशित करने जा रही है।
__________________________________________

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required