साहित्यकार प्रेम शंकर शास्त्री बेताब सहित आने साहित्यकारों को मिला प्रेरणा श्री सम्मान
साहित्यकार प्रेम शंकर शास्त्री बेताब सहित आने साहित्यकारों को मिला प्रेरणा श्री सम्मान
लखनऊ- श्रीमती रेणुका बिसारिया जी के जन्मदिन पर बी ब्लाक-276 राजाजीपुरम लखनऊ में कन्सर्न्ड थियेटर के तत्वावधान में दशम साहित्यकार प्रेरणा दिवस- 2024 के सम्मान समारोह का आयोजन धुरेन्द्र स्वरूप बिसारिया ‘ प्रभंजन’ के संयोजकत्व में किया गया । इस अवसर पर कन्सर्न्ड थियेटर की पत्रिका ‘शरदपूर्णिमा’ एवं साझा काव्य संकलन ‘भाव सिन्धु ‘का लोकार्पण किया गया । समारोह में समाज सेवियों, रंगकर्मियों, कलाकारों, संगीतज्ञों, कवियों, साहित्यकारों को प्रेरणा सम्मान , सारस्वत प्रेरणा सम्मान , प्रेरणा श्री सम्मान, कलाकार प्रेरणा सम्मान, प्रेरणा प्रदीप सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले मनीषियों में डाॅ0योगेश गुप्त,(गणित) जे0पी0सिंह (रंगमंच) संगीता शर्मा (समाज सेवा) रवि सारस्वत(कलाकार), ठाकुरदास (संगीत) शिव मंगल सिंह ‘मंगल’ प0बेअदब लखनवी, प्रेम शंकर शास्त्री ‘बेताब’ अनिल किशोर शुक्ल निडर ,राम प्रकाश शुक्ल प्रकाश, तेज नारायण श्रीवास्तव राही, को साहित्य के लिए सम्मानित किए गये । समारोह का कुशल संचालन अनुपम बिसारिया जी ने किया ।