आजीविका सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ठेकमा में शुरू हुआ।
आजीविका सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ठेकमा में शुरू हुआ।
विकास खण्ड ठेकमा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह दीदियों को कृषि मंत्रालय भारत सरकार के कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के द्वारा प्राकृतिक कृषि पद्धति विस्तार व जागरूकता हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण ठेकमा ब्लॉक कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 40 समूह दीदियों को पैरा एक्सटेंशन दीदी का नाम दिया जाएगा और ये अपने कार्य क्षेत्र में अन्य समूह दीदियों, कृषकों को प्राकृतिक कृषि और इससे होने वाले व्यापक लाभ और बदलाव के संदर्भ में प्रचार प्रसार करेंगी तथा रसायन युक्त कृषि के विभिन्न दुष्प्रभाव को भी अवगत कराएगी। प्रशिक्षक संतोष मिश्रा ने आज मृदा संरक्षण, बीज संशोधन संबंधित जानकारी प्रदान की वहीं इस कार्यक्रम में पधारे खरसहन फूलपुर के मशहूर किसान महेंद्र सिंह ने जैविक खाद जीवा मृत, घन जीवा मृत कीटनाशक ब्रह्मास्त्र, माठास्त्र, दसपर्णी अर्क, निमास्त्र बनाने की विधि बताई।