प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा तेलंगाना और एस एच एम वी हिंदी कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा तेलंगाना और एस एच एम वी हिंदी कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न
हैदराबाद: तेलंगाना राज्य रंगारेड्डी जिला में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा तेलंगाना और एस एच एम वी फॉउंडेशन हिंदी कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्री वाणी टेक्नो स्कूल में हुआ है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण व गीत गाया है। हिंदी प्रचार करने वाले हिंदी प्रेमियों को “हिंदी सेवी सम्मान 2024” प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के द्वारा दिया गया है। के. रोज, एन श्रीकांत रेड्डी, टी.संगीता, पि.संतोषा, के. शिवलीला, के.विद्यारानी, जे.राजु, पि. राधिका, पि. पोचय्या को अपने क्षेत्र में हिंदी प्रचार करने के लिए “हिंदी सेवी सम्मान 2024” दिया गया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी जी ने कहा दक्षिण भारत में हिंदी प्रचार करने से हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने में आसान होगा। सम्मानित हुए हिंदी प्रेमियों को मेरा आशीर्वाद।
एस एच एम वी फॉउंडेशन के संस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कहा कि भारत देश का दिल है हिंदी भाषा। हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाना हमारा कर्त्तव्य है। हिंदी भाषण, गीत गाये बच्चो को पुस्तक और कलम भेंट किया है। श्री वाणी स्कूल ऑफ एक्सलेंस स्कूल के प्रधान अध्यापक , अध्यापिका सौजन्या, कलावती जी को धन्यवाद प्रकट किया गया।
बि. पांडु, के.कृष्णय्या, हरिलाल, ज्योति, राकेश, चंदु ने कार्यक्रम सफल बनाने में मदद किया।