Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • प्रेरणा हिंदी अभियान तेलंगाना में जारी

प्रेरणा हिंदी अभियान तेलंगाना में जारी

 

हैदराबाद – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा संस्था का मुख्य लक्ष्य हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना है। इस लक्ष्य के लिए तेलंगाना राज्य में प्रेरणा हिंदी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी का प्रचार करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस तेलंगाना राज्य में चेवेल्ला मंडल श्री साईं चैतन्य स्कूल में संपन्न हुआ है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार ने कहा है हिंदी राष्ट्रभाषा बनना अत्यंत जरूरी है। हिंदी सीखो और सर्वत्र प्रचार करो। इस कार्यक्रम में छात्रों को हिंदी व्याकरण का पाठ विद्या रानी, श्रीदेवी, सुरेश, संगीता, रोजा, श्रीकांत रेड्डी ने पढ़ाया व सिखाया है। कुछ प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया।
पाठशाला प्रधान अध्यापक नरसिंहा रेड्डी और पाठशाला अध्यापक गण ने सहयोग प्रदान किया। डॉ गुंडाल विजय कुमार के नेतृत्व में हिंदी प्रचार प्रसार तेलंगाना व दक्षिण भारत में अनवरत जारी है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी जी ने कहा है इस तरह कार्यक्रम और हिंदी प्रचार सभी राज्य में हो जिससे अति शीघ्र हिंदी राष्ट्रभाषा बन जाएं ।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी हिंदी प्रेमियों को बधाई दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required