बाल बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में आयोजित हुआ
*अजीत,जुझारू,जोरावर,फतेह जी को बारंबार नमन हमारा:कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल*
पिलखुवा, हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था पश्चिम बंगाल इकाई के तत्वाधान में ऑनलाइन विराट कवि सम्मेलन बाल बलिदान दिवस का आयोजन हुआ।।लगभग साढ़े तीन घंटे तक बहुत ही भव्य रूप से कार्यक्रम चला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्रेष्ठ अशोक गोयल पिलखुवा ने की मुख्य अतिथि डॉ ओमकार मृदुल जी रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल रही ।मुख्य वक्ता श्री पी डी मित्तल जी संस्थापक भारत माता अभिनंदन संगठन कवयित्री ऋतु गर्ग सिल्ली गुड़ी मधु वशिष्ठ फरीदाबाद अतिथि वरिष्ट कवि सुभाष कुशवाहा ,ईश्वर चंद जायसवाल।सरस्वती वंदना चंद्र साहू , स्वागत गीत दिलीप शर्मा देवास अपने चिर परिचित अंदाज से सुनाया । आमंत्रित कवि अविनाश खरे, मंच की उपाध्यक्ष मीनू राजेश शर्मा , आयुष साह,जयवीर सिंह शोधार्थी,संध्या जैन भिलाई, मीना सुरेश जैन सुमीत,मिताली वर्मा भिलाई, शिखा तेजस्वी ध्वनि दिल्ली ,मो हुसैन भिलाई, मीता लुनिवाल, कवि वीरेंद्र हाथरसी , कवि त्रिलोक चंद फतेहपुरी, डॉ अखिलेश गुप्ता बरैली रजनी शर्मा डेहरी,विशेष आमंत्रण वरिष्ठ मंच संचालक कुंवर प्रवल प्रताप राणा दिल्ली ,रमेश जैन राही डोंगड़ गांव,रिंकु दुबे वैष्णवी , प्रियदर्शनी राज ,लगभग 35कवियों द्वारा मंच को वीर रस से ओत प्रोत कर दिया। । अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंच के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य द्वारा अपनी कुछपंक्तियों द्वारा ,चलो आज याद करते है,भारत के बलिदानी को।
अजय जोरावर जुझारू,फतेह सिंह बलिदानी को।कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि निर्दोष जैन लक्ष्य ने किया।अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने सभी आगंतुक कवियों का आभार प्रकट किया।