चैरिटेबल फाउंडेशन संस्थान का आयोजन
चैरिटेबल फाउंडेशन संस्थान का आयोजन
बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र के तत्वावधान में आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन संस्थान द्वारा आज छात्र-छात्राओं के मध्य स्कूल बैग और स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया।
लगभग 25 से 30 बच्चों के मध्य स्कूल बैग और स्टेशनरी बांँटे गए। कार्यक्रम में साहित्यकार श्रीमती श्यामा गुप्ता जी ने शिरकत की। आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और भविष्य में अच्छी तरह पढ़ाई करने और जीवन में श्रेष्ठ दिशा के चयन पर जोर दिया।
श्रीमती पदमा सक्सेना जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। केंद्र निदेशक श्री महेश सक्सेना ने बच्चों को बधाइयांँ दी और जीवन में सफल होने के आवश्यक सिद्धांँतों पर मार्गदर्शन दिया।
इस सफल कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उपहार पाकर खुशी अभिव्यक्ति की और कुछ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नृत्य और गायन द्वारा किया।