व्यंग्यकार मधुप पांडेय को प्रेरणा की श्रंद्धाजलि
जबलपुर – सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार मंच संचालक साहित्यकार मधुप पांडेय जी का आकस्मिक निधन का समाचार मिला जो कि दुखद है। मधुप पांडेय जी हास्य व्यंग के पुरोधा रहे और साहित्य जगत में उनका एक दौर रहा।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि मुझे उनका स्नेह व सानिध्य प्राप्त हुआ जो अविस्मरणीय है। उनके संचालन में काव्य पाठ का अनुभव बहुत ही प्रेरणादायक है जो सदा याद रहेगा। काफी समय से मधुप पांडेय जी अस्वस्थ चल रहे थे और अंत में हम सभी को छोड़कर चले गए। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा परिवार उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। साहित्य जगत में उनकी कमी को पूरा कर पाना असम्भव है।