Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जे.एन.यू वि.वि.नई दिल्ली व कोच्चि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वि.वि केरल में पाटिल द्वारा शोध आलेख प्रस्तुत किया

जे.एन.यू वि.वि.नई दिल्ली व कोच्चि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वि.वि केरल में पाटिल द्वारा शोध आलेख प्रस्तुत किया

 

सेंधवा – दिनांक 9/12/23 को जे एन यू वि.वि नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई श्री अरविंदो फाउंडेशन द्वारा पुण्डेचेरी अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया।डायरेक्टर डॉ.समरेंद्र घोष, डॉ. अमित घोष अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में श्री विजय पाटिल शिक्षक जिला बड़वानी म.प्र द्वारा अपना शोध आलेख पत्र कृषि क्षेत्र में अभिनव अनुसंधान और निर्माण पर अपना आलेख ऑनलाइन प्रस्तुत किया । संगोष्ठी मुख्य अतिथि प्रो.टॉम सैमसन सह.प्रा. सिंगापुर वि.वि. डॉ.संयोगिता शाही सदस्य , सुश्री शुभांगी घोष निदेशक अरुबिंदो योग फाऊंडेशन,मीनाक्षी पटेल, इंदिरा घोष ने संचालन किया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के कॉन्फ्रेंस प्रमुख प्रो. रविकेश रजिस्टार जे.एन. यू. प्रो. अमित घोष चेयरमैन जी आय एम एस संगोष्ठी में भारत के अलावा विश्व के विद्वान, प्राध्यापक, शिक्षक ने भाग लिया ।
इसी प्रकार द्वितीय सत्र में कोच्चि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वि.वि केरल द्वारा हिंदी में सबाल्टन साहित्य पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में श्री विजय पाटिल शिक्षक जिला बड़वानी म.प्र द्वारा अपना शोधआलेख हिंदी साहित्य में आदिवासी साहित्य प्रस्तुत किया ।संगोष्ठी में कोच्चि वि.वि से प्रो. पी.जी संकरन उपकुलपति कोच्ची वि.वि डॉ.के अंजिता हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ अनेश के.न. हिंदी विभाग प्रमुख कोच्चि वि.वि केरल ने सफल आयोजन किया। प्रो.अनेष के.एन ने हिंदी के सबाल्टर्न भूमिका पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अंजिता ने किया। श्री पाटिल के दोनो आलेख शोध पत्र अंतराष्ट्रीय पत्रिका अनुशीलन और दी सनस्टेबल इंडिया में प्रकाशित किए जायेगे। विजय पाटिल जी को उनके इस उपलब्धि पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार ने बधाई दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required