माननीय प्रधान मंत्री *श्री नरेंद्र मोदी जी* का कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह के लिए शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह के लिए शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ। ज्ञात हो की यह कार्यक्रम भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महराज के नेतृत्व और डॉ. अभिषेक कुमार के प्रबंधकीय दायित्व में आगामी 27/02/2024 को नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में आयोजित होगा जहां देश भर से 100 असाधारण महानुभावों का सम्मान किया जाएगा।