Search for:

पर्यावरण जागरूकता

पर्यावरण जागरूकता बौद्धिक एवं काव्य संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सैकड़ों लोगों को पूर्व आईएएस. अधिकारी डॉ.कमल टावरी – सन्त कमलानन्द जी भेंट करेंगे पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान -2024
लखनऊ उत्तर प्रदेश में पर्यावरण जागरूकता बौद्धिक एवं काव्य संगोष्ठी ट्रांसपोर्ट नगर मैट्रो स्टेशन से एक किमी. दूर प्लाट नंबर -124/125, लेबर चौराहा, पार्किंग नंबर -5, रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक सामने, लखनऊ उत्तर प्रदेश में मिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रमुख संरक्षक, पूर्व आईएएस.अधिकारी डॉ.कमल टावरी प्रमुख अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में गीत श्रृषि स्वर्गीय गोपाल दास नीरज जी के अनन्य शिष्य डॉ.संगमलाल त्रिपाठी भंवर जी के अध्यक्षता में, कार्यक्रम संरक्षक कवि रविन्द्र पाण्डेय निर्झर प्रतापगढ़ी कार्यक्रम संरक्षक एवं डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक के दिशा-निर्देशन में, श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, श्री सुखमंगल सिंह मंगल,श्री गिरीश पाण्डेय, श्री जयशंकर सिंह, श्री सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध,समिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन /संचालन में, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, युवा कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी एवं युवा कवि अमित शर्मा के सह संयोजन में मंचीय एवं आनलाईन पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान -2024 दोपहर -12-30 बजे से भेंट किया जाएगा। उक्त आयोजन में विशेष रूप से सहभागी बनने की स्वीकृति निम्नलिखित रचनाकारों ने ने दी है – गीतकार श्री सुभाष चन्द्र रसिया,श्री सुभाषचन्द्र गुप्ता, डॉ.अनिता सहगल, डॉ. व्याख्या मिश्रा, डॉ.सुबाष चंद्र,आदरणीया विशाखा बाजपेई, इंजीनियर डॉक्टर सूर्यनाथ, डॉ.मधु चौबे भू देवी,डॉ.मधु पाठक मांझी, डॉ.राधा बिष्ट, डॉ.बी.बी. पाण्डेय, डॉ. जयप्रकाश तिवारी, श्री मनोज सिंह, श्री सच्चिदानंद तिवारी शलभ, श्री सम्पत्ति कुमार मिश्र- भ्रमर बैसवारी, डॉ.कैलाश सिंह विकास, श्री विनोद गुप्ता भावुक, श्री महेश अस्थाना प्रकाश, श्री उदयभान पाण्डेय प्रेमी, आ.शीला वर्मा मीरा, श्रीमती नीतू गुप्ता गयावी, श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी, श्री संतोष तिवारी हिंदवी, श्री संजय समर्थ, श्री मनमोहन बाराकोटी-तमाचा लखनवी, औषधि पण्डित श्री रंगबहादुर सिंह, श्री विनय पाण्डेय बहुमुखी,श्री अमित कुमार शर्मा,श्री यशवन्त यादव सहित अनेकों रचनाकारों ने उक्त आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाने की स्वीकृति दी है। उक्त जानकारी मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह ने दी है। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required