Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गीतकार अनिल भारद्वाज सृजन के सारथी सम्मान से सम्मानित हुआ।

गीतकार अनिल भारद्वाज सृजन के सारथी सम्मान से सम्मानित हुआ।

ग्वालियर – साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था,साहित्य सृजन संस्थान,विसवां सीतापुर उ प्र के तत्वाधान में मध्य प्रदेश ग्वालियर के वरिष्ठ गीतकार व हिंदी सेवी साहित्यकार *अनिल भारद्वाज एडवोकेट को *सृजन के सारथी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है।
गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान और वरिष्ठ हिंदी सेवी साहित्यकार, एवं साहित्य सृजन के प्रति समर्पित जीवन, तथा उत्कृष्ट रचना धर्मिता के लिए प्रदत्त किया गया है ।
संगीत एवं कला के क्षेत्र में अनिल भारद्वाज चित्रकार, बांसुरी वादक हैं तथा आप ने वायलिन में संगीत प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्तमान में उच्च न्यायालय ग्वालियर में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
अनिल भारद्वाज को समय-समय पर साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में विभिन्न स्तरीय अभिनंदन ,सम्मान एवं उपाधियों से विभूषित जा चुका है ।
साहित्य के क्षेत्र में गीतकार अनिल भारद्वाज द्वारा सन् 1970 से निरंतर साहित्य सृजन करते हुए कई साहित्यिक कृतियां,साहित्य जगत को प्रदत्त की गईं, जिनमें गीत संग्रह” बीत गया मधुमास” (पुरस्कृत कृति ), राष्ट्रभाषा पर आधारित महाकाव्य, “हिंदी के आंसू ,” तथा” हिंदी माता चालीसा “(भक्ति काव्य), आदि प्रकाशित कृतियां उल्लेखनीय हैं। तथा कई साझा संकलनों में गीत, गजल आदि का प्रकाशन।
अभी हाल ही में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी सेवी सम्मान तथा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में हिंदी सेवी सम्मान 2023 तथा ,काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा, सृजन श्री सम्मान एवं हनुमान जन्मोत्सव पर श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023 आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर , डी एल पी न्यूज़ टीवी के संपादक सतेन्द्र तिवारी, बेजोड़ रत्न के संपादक कुलदीप अवस्थी, उत्कर्ष मेल के संपादक डा.मनमोहन शर्मा शरण, सत्यास्त्र के संपादक राजेश अवस्थी लावा,उच्च न्यायालय संघ ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक,अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,एवं हिंदीमाता काव्य धारा मंच भारत के पदाधिकारीगण उमाशंकर द्विवेदी, संजय निगम,अभिभाषक गण, मनीष शर्मा, सोमनाथ शर्मा,राजेश शर्मा,हेमंत गोयल,डा.अरुण शर्मा,अरुण पटेरिया, बृजेश पांडे, नरेंद्र परमार, बलदेव पाठक सहित ग्वालियर की साहित्यक एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने गीतकार अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required