काव्य रसिक संस्थान की ऑनलाइन सरस काव्यगोष्ठी संपन्न
काव्य रसिक संस्थान की ऑनलाइन सरस काव्यगोष्ठी संपन्न
लखनऊ, काव्य रसिक संस्थान में उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ एवं पंजाब इकाई की संयुक्त काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाँ निशी मंजवानी, मुख्य अतिथि डाँ इंदू जैन, विशिष्ट अतिथि राज्यों के अध्यक्ष और महामंत्री रहे।
इस अवसर पर काव्य रसिक संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई के साहित्यकार मिताली वर्मा,
डाँ तुलेश्वरी धुरंधर,चंद्रबर्मन जामुल,फरीदा शाहिन,जलेश्वरी वस्त्रकार,पुरूषोत्तम साहू, रामकुमार पटेल मुड़पार जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, यशोदा बैष्णव, ओमवीर करन सम्मिलित हुए
काव्य रसिक संस्थान पंजाब इकाई के साहित्यकार डॉ रवि ‘घायल’ अबोहर, शशि जुनेजा, प्रणीता प्रभात,राजिंदर, इकबाल सिंह सैनी, श्रीमति मंजूषा दुग्गल सम्मिलित हुए। काव्य रसिक संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई के साहित्यकार अल्का केशरी सोनभद्र,रामराज भारती लखनऊ,जगदीश केशरी, डॉ खुशबू गौतम, स्मिता एवं पुरोधा ने भाग लिया। सभी साहित्यकारों ने श्रेष्ठ गीत,गजल, छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया।