रजनी कटारे ‘हेम’ जबलपुर को मिला हिंदी सेवी सम्मान….
रजनी कटारे ‘हेम’ जबलपुर को मिला हिंदी सेवी सम्मान….
प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा जबलपुर म. प्र. के तत्वधान में 30 जनवरी 2025 को आयोजित हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जो प्रयास किये जा रहें हैं, उसी कड़ी में संस्थापक आदरणीय
संगम त्रिपाठी जी, गणेश श्रीवास्तव जी ने जबलपुर म. प्र. में “हिन्दी महाकुंभ” का सफल आयोजन किया गया…..
जिसमें 16 राज्यों के 160 प्रतिभागियों ने शिरकत करी….
आचार्य डाॅ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि साध्वी अरुंधति गिरि के सानिध्य में ” हिन्दी महाकुंभ 2025″
“हिन्दी सेवी सम्मान” श्रीमती रजनी कटारे ‘हेम’ जबलपुर म. प्र. को डॉ धर्मप्रकाश वाजपेयी जी अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई हिंदी संस्थान व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा सम्मानित किया गया, आप करीब 2145 के ऊपर रचनाएं लिख चुकी हैं, आपकी 6 एकल पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, साझा संग्रह और पत्र-पत्रिकाओं में भी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं….
इस हिन्दी के महाकुंभ में सभी ने एक से बढ़कर एक हिन्दी कविताएं सुनाकर भावविभोर कर दिया….
प्रेरणा हिन्दी सभा द्वारा सभी को “हिन्दी सेवी सम्मान” स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।