आज खुर्जा के नारायण समाचार पत्रालय में कपिलश फाउंडेशन अन्तरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड धारी संस्था, जिसकी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा खरे श्री जी हैं, के बैनर तले कपिलश साहित्यकार समिति, खुर्जा द्वारा बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के शुभावसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज खुर्जा के नारायण समाचार पत्रालय में कपिलश फाउंडेशन अन्तरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड धारी संस्था, जिसकी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा खरे श्री जी हैं, के बैनर तले कपिलश साहित्यकार समिति, खुर्जा द्वारा बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के शुभावसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ केशव कल्पांत जी रहे।संस्था की खुर्जा शाखा के संरक्षक डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “वाचस्पति “जी, कपिलश फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री जयकिशन जय जी व कपिलश की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ साधना अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माँ शारदे की वंदना साधना अग्रवाल ने प्रस्तुत की।
इस गोष्ठी में खुर्जा के महान और विख्यात साहित्यकारों के साथ नए उभरते हुए साहित्यकारों ने भाग लिया। सभी साहित्यकारों ने बसंत, प्रेम और अन्य अनेक विषयों पर अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। अद्वितीय अलौकिक प्रेम, प्रकृति का संदेश, किताबों की वार्ता, नारी की व्यथा, खुर्जा शहर को नमन , कविता का श्रृंगार आदि कविताएं प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले महान साहित्यकार थे महिमा अग्रवाल, पूनम सिंघल, पूनम कौशिक, आशीष वार्ष्णेय, वर्षा गुप्ता, तनूजा चौधरी, पाखी गर्ग, पुष्टि अग्रवाल मीनू गुप्ता आदि रहे।