वरिष्ठ जन परिषद ने मनाया दीवाली दीपोत्सव, “जलायें दीप अब ऐसे कि हिन्दुस्तान रोशन हो,”
वरिष्ठ जन परिषद ने मनाया दीवाली दीपोत्सव,
“जलायें दीप अब ऐसे कि हिन्दुस्तान रोशन हो,”
नरसिंहपुर..राम जानकी मंदिर धनारे कालोनी नरसिंहपुर में वरिष्ठ जन परिषद नरसिंहपुर द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव मनाया गया। मां लक्ष्मी के पूजन वंदन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ सदस्यों ने दीप जलाकर जगमग रोशनी की।
उदबोधन के क्रम में डा.महेश त्रिपाठी एड.चौधरी जोगेन्दर सिंह प्रेमशंकर राघव राजेन्द्र शर्मा यूएस उपाध्याय पं.एम एल हरदेनिया एस के चतुर्वेदी अशोक वर्मा अरूण खरे सहित परिषद अध्यक्ष गणेश कुमार चतुर्वेदी ने दीवाली उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुये दया प्रेम परोपकार सेवा सहित खुशी आनंद के साथ दीप जलाने की प्रेरणा दी।ओज कवि अशोक त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायी कविता पाठ से उजले उजले दीप जलाने का आव्हान यूं किया…नित प्रगति की राह पर विज्ञान रोशन हो,आपका भी ख्वाब और अरमान रोशन हो,ओ पुजारी दीप दीपावली वतन के,जलाओ दीप अब ऐसे कि हिन्दुस्तान रोशन हो। दीपोत्सव पर अनेक वरिष्ठ जनो ने अपने सुविचार रखे।
उक्त अवसर पर परिषद के लोकप्रिय सदस्य पं.सुधीर दुबे और धनराज साहू का आयोजन समिति द्वारा पुष्पमाला शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान और नागरिक अभिनंदन किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित कीं। केदार गुप्ता मदन श्रीवास्तव दिनेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
आयोजन का रोचक सरस संचालन कविवर अशोक त्रिपाठी ने किया आभार प्रदर्शन पं.सी बी शर्मा ने किया।