Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गेल द्वारा मिनी साइंस सेंटर उद्घाटित

गेल द्वारा मिनी साइंस सेंटर उद्घाटित

गेल द्वारा मिनी साइंस सेंटर उद्घाटित

सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर जबलपुर में मिनी साइंस लेब का शुभारंभ विद्याभारती के क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव, प्रांत संगठन मंत्री अमित दवे, गेल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक सीए अखिलेश जैन, प्रांत सचिव डॉ. सुधीर अग्रवाल, ईश्वर दास पटेल, जिला सचिव विवेक चौधरी एवं गंगानगर समिति के व्यवस्थापक श्री गीतेश सिंह, श्री लोकराम कोरी जी, चौधरी जी, श्री संदीप बर्थडे एवं विभाग समन्वयक श्री भास्कर वडनेरकर की उपस्थिति में हुआ। विधिवत पूजा के उपरांत उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने अंदर प्रवेश कर मिनी साइंस लैब के विभिन्न उपकरणों के बारे में संबंधित विषय शिक्षक से जानकारी ली।

गेल इंडिया के सीएसआर मद से जबलपुर में 10 सेंटर स्थापित होना है जिसका पहला यह मिनी साइंस सेंटर विद्यालय के बच्चों में विज्ञान से संबंधित सभी विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी इत्यादि के विषय में ज्ञान अर्जित करने में और जिज्ञासाओं को समाधान में लाइव मॉडल से दिखाकर सहायक सिद्ध होगा।

दीपक सेठी
जबलपुर म. प्र

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required