प्रेरणा हिंदी सभा के दिल्ली आयोजन में पधारेंगे नेपाल से हिंदी के दिग्गज
प्रेरणा हिंदी सभा के दिल्ली आयोजन में पधारेंगे नेपाल से हिंदी के दिग्गज
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्बारा आयोजित 14 सितंबर 2024 को जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा व करोलबाग नई दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल से डाॅ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी कुलपति गंडकी प्रदेश प्रज्ञा प्रतिष्ठान विश्वविद्यालय नेपाल व डॉ देवी पन्थी विराटनगर विश्वविद्यालय नेपाल मुख्य रूप से पधार रहे हैं। दोनों अतिथियों के आगमन का संयोजन प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के मार्गदर्शक व सचेतक डॉ हरेन्द्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश कर रहे हैं।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई व महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
जंतर मंतर व राष्ट्रीय सम्मेलन में मो. अहमद कटिहार बिहार, सरदार अमरसिंह कटिहार बिहार, कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर मध्यप्रदेश, विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार, आशुकवि के पी एस चौहान इंदौर मध्यप्रदेश, अभिषेक मिश्रा अभि दिल्ली, तरुण तरंग खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, माही मुन्तजिर दिल्ली, ललित मोहन जोशी दिल्ली, अंकित सारस्वत दिल्ली शामिल हो रहे है उक्ताशय की जानकारी कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दी।