कविता संग्रह “रक्षा बंधन: भाई बहन का प्यार” का विमोचन
कविता संग्रह “रक्षा बंधन: भाई बहन का प्यार” का विमोचन
औरंगाबाद, 25/8/24
प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था कवि स्पर्श के सौजन्य से “रक्षा बंधन: भाई बहन का प्यार” कविता संग्रह का विमोचन डा, तरूण राय कागा ,पूर्व विधायक , बाड़मेर के अध्यक्षता में आयोजित की गई। संपादक वरीय कवि सह शिक्षक श्रीराम राय के अनुसार इस कविता संग्रह विमोचन समारोह का संचालन करते हुए श्रीमती शाहाना परवीन शान द्वारा की गई। सम्बोधन के क्रम में कहा कि इस पुस्तक में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और उनके अटूट प्रेम को कविताओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया है।समारोह में पधारे साहित्यकुंज के महासचिव श्री अरविंद अकेला ने कहा कि यह संग्रह रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया है और इसमें कविताओं के माध्यम से भाई-बहन के संबंधों की गहराई और उनके जीवन में इस पर्व के महत्व को दर्शाया गया है।राय बरेली की डॉ गीता पांडेय अपराजिता ने कवि स्पर्श के इस प्रयास को व्यापक रूप से सराहा और कहा कि यह पुस्तक साहित्य प्रेमियों और रक्षा बंधन पर्व के प्रेमियों के लिए एक अमूल्य भेंट है।संपादक श्रीराम राय के अनुसार कवि स्पर्श ने इस पुस्तक को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए इसे निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह संग्रह डिजिटल और प्रिंट दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा, ताकि पाठक अपनी सुविधा अनुसार इसका लाभ उठा सकें।अभी इस कविता संग्रह को कवि स्पर्श के ऑफिशियल साइट kbspr.in पर निःशुल्क पढ़ा जा सकता है।विमोचन कार्यक्रम में वरीय कवि सुरेश विद्यार्थी, रामकुमार प्रजापति,अरुण शास्त्री ,प्रियंका भूतड़ा,शबनम तब्सूम, सुनील जी, प्रमोद जी आदि के साथ दर्जनों साहित्यकारों, शिक्षाविदों, और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस संग्रह की सराहना की और कवि श्रीराम राय के इस योगदान को महत्वपूर्ण बताया।