सावन पर आधारित विशेष काव्य गोष्ठी संपन्न
सावन पर आधारित विशेष काव्य गोष्ठी संपन्न
लखनऊ, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा “सावन”पर आधारित विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्थान कार्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू वर्मा रेणु ने किया। मुख्य अतिथि श्रवण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव थी। कुशल संचालन विपुल मिश्रा एवं मानस मुकुल त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ उक्त अतिथियों एवं संस्थान की महामंत्री डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया।अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी, डॉक्टर रेनू वर्मा रेणु,श्रवण कुमार, पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, मानस मुकुल त्रिपाठी,सुरेंद्र शर्मा,अलका शर्मा,विपुल कुमार मिश्रा,अमरेंद्र कुमार द्विवेदी,रवि प्रकाश मिश्र सूर्य,डॉक्टर राधा विष्ट,मीना गौतम,अखिलेश त्रिवेदी शास्वत एवं आदित्य तिवारी ने सावन के संबंध में श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ कर सबको भाव विभोर कर दिया।
मानस मुकुल त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।