Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया—

स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया—

स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया—

स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में आज दिनांक 29-11-2024 को “छत्तीसगढ़़ी राजभाषा दिवस” मनाया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस कार्यक्रम मनाया गया।कार्यरक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस असर पर उपस्थित श्री घनश्याम साहू एवं श्री प्रमोद जुरेशिया सर ने छत्तीसगढ़ी मुहावरों के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी गीत, कविता, कहानी एवं मुहवरा आदि के माध्यम से कार्यक्रम में उल्लास भर दिया। मंच संचालन
लोकेश मंडावी,चतुर सिंह एवं ऐश्वर्या देशमुख ने किया।
इसके उपरांत डॉ.अमित कुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ी कविता का वाचन किया। इसी क्रम में श्री सुखदास साहू और भानु प्रताप वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा बोली के महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया।समापन भाषण के रूप में डॉ. रीना कोमरे ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required