गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के निमित गुरु पूर्णिमा को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के निमित गुरु पूर्णिमा को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
औरंगाबाद 15/7/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम के निमित समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह उर्फ ललन बाबू के आवास पर तीन कुंडीय गायत्री यज्ञ का कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट की आनुषंगिक इकाई श्री राम प्रज्ञा मंडल,श्री राम युवा मंडल एवं श्री राम महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यज्ञ की शुरुआत गुरु वंदना से की गई तत्पश्चात गायत्री माता के चित्र पर श्रद्धालुओं द्वारा विधिपूर्वक पूजा पाठ की गई।तीन पालियों में श्रद्धालुओं का हवन कराया गया। ट्रस्ट के सहायक ट्रस्टी नवनीत कुमार ने बताया कि आगामी 21 जुलाई को संस्था द्वारा गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा के दिन 12 घंटे का अखंड जाप किया जाएगा।संध्या में दीप यज्ञ एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ गुरु पूर्णिमा के दिन बृहद वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें वृक्षारोपण हेतु फलदार,जलदार एवं औषधीय वृक्षों का वितरण किया जाएगा।आज के त्रिकुंडीय यज्ञ में चंद्रशेखर सिंह,ऋषि शेखर,प्रणव शेखर की गरिमामई उपस्थिति रही।यज्ञ को क्रियान्वित करने में सत्यम कुमार,संतोष कुमार,पूजा कुमारी,प्रज्ञा कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।मौके पर प्रदीप जायसवाल,दीपक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे। एक श्रद्धालु दिलेश कुमार ने संकल्प लिया कि वे प्रत्येक रविवार को होने वाले यज्ञ में प्रसाद वितरण का खर्च निर्वहन करेंगे।