Search for:

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास ,दिल्ली ) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य शाखा एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान ,हैदराबाद केंद्र (शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार ) के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ के साहित्यकार राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” के सामजिक उपन्यास ‘चाक सी नाचती जिंदगी” सहित दो अन्य पुस्तकों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ l
================================
(30 जून 2024) युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास ,दिल्ली ) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य शाखा एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान ,हैदराबाद केंद्र (शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिवसीय द्वितीय दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्योत्सव , के अन्तर्गत केन्द्रीय हिन्दी संस्थान हैदराबाद इकाई के सभागार, सभागार में, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच,उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश कुमार श्रेयस के सामजिक उपन्यास “चाक सी नाचती जिंदगी” सहित दो अन्य पुस्तको का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ l
इस अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्रीराम किशोर उपाध्याय का व्यंग संग्रह दस हाथ वाला आदमी ‘ व्यंग्य संग्रह एवं मंच की आंध्र – तेलंगाना इकाई की अध्यक्षा डॉ रमा द्विवेदी कृत ‘ खंडित यक्षिणी ‘ कहानी संग्रह का भी लोर्कापण किया गया l
इसी अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की केंद्रित इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश के मंच के महासचिव श्रीनन्दकिशोर वर्मा जी को जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए जाने वाले योगदान के लिये “उत्कृष्ट समाज सेवक सम्मान” भी प्रदान किया गया l जिसे मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह “श्रेयस ने ग्रहण किया l
इस दक्षिण भारतीय साहित्योत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो गंगाधर वानोडे ,क्षेत्रीय निदेशक ,केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद ने किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो ऋषभदेव शर्मा ,परामर्शी ( हिंदी) दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ,मौ. आ. उर्दू विश्वविद्यालय ,हैदराबाद ,विशिष्ट अतिथि डॉ अहिल्या मिश्र , वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि श्री ओमप्रकाश शुक्ल ,राष्ट्रीय महासचिव (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ) सम्म्माननीय अतिथि डॉ सुरभि दत्त (पूर्व प्राचार्या, हिंदी महाविद्यालय ,हैदराबाद ) सम्माननीय अतिथि डॉ राशि सिन्हा, साहित्यकार एवं सम्माननीय विशिष्ट अतिथि श्री रामकिशोर उपाध्याय , IRAS( से. नि.) राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ,) की गरिमामयी उपस्थिति रही |
हैदराबाद की वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती विनीता शर्मा जी को `लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान ‘ से केंद्र के द्वारा अलंकृत किया गया तथा कुछ अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव सिंह `नयन ‘ ने किया l
इस आशय की जानकारी देते हुए युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के प्रचार एवं प्रसार सचिव श्री राम राज भारती ने बताया कि लखनऊ के साहित्यकार श्री राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” के अब तक प्रकाशित आठ साहित्यिक कृतियों के अतिरिक्त यह दूसरा सामाजिक उपन्यास है l श्री “श्रेयस” की इस उपलब्धि पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के प्रांतीय महासचिव श्री नंदकिशोर वर्मा जलदूत सहित समस्त मंच सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है l

श्री रामराम भारती
प्रचार एवं प्रसार सचिव
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई l
दिनांक -01-07-2024

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required